खंडवाः सावन के पांचवें सोमवार की रात जय हिंदू राष्ट्र कावड़ यात्रा (kanwar yatra in khandwa) निकाली गई। यात्रा शुरू होकर कहारवाड़ी इलाके से गुजरी उसी वक्त वहां अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस सक्रिय हुई और स्थिति को संभाला? इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। वहीं पथराव में कुछ गाड़ियों और एक जीप के शीशे टूट गए। मौके पर कलेक्टर, एएसपी समेत तमाम आला अधिकारी पहुंचे, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। जिला प्रशासन और पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर तैनात हैं।
यात्रा में करीब 10 हजार लोग थे शामिल
जय हिंदू राष्ट्र कावड़ यात्रा (Khandwa) हर साल सावन माह में ओंकारेश्वर से नर्मदा जल लेकर शहर के महादेव गढ़ मंदिर में जाती है और भगवान शिव का अभिषेक करती है। इस साल इस यात्रा में करीब 10 हजार लोग शामिल थे, यात्रा कहारवाड़ी इलाके से लगभग पूरी हो चुकी थी। लेकिन कुछ लोग बचे रह गए और ये घटना हो गई। खंडवा कलेक्टर अनुप कुमार ने बताया कि यात्रा के समापन पर मामूली पथराव और भगदड़ हुई थी, जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया।
ये भी पढ़ें..Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में पांचवें दिन ASI टीम का सर्वे जारी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
शहर में धारा 144 लागू
फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। पुलिस जांच कर रही है, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पथराव की घटना के बाद रात में ही शहर में धारा 144 लगाकर फोर्स तैनात कर दी गई है। रात से सुबह तक किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। शहर में शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है, वहीं अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)