Purnia Road Accident : बिहार में पूर्णिया जिले के धमदाहा में रविवार रात एक पिकअप ने करीब 13 लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में एक छह साल का बच्चा भी शामिल है। यह घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत ढोकवा की है।
Purnia Road Accident: पांच की मौत
पुलिस के अनुसार सभी घायलों को पहले अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती कराया गया, जहां से सभी को पूर्णिया रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। आठ लोगों को पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतकों में संजीता देवी (50), मनीषा कुमारी (13), ज्योतिष ठाकुर (60), अखिलेश मुनि (13) और अमरदीप कुमार (06) शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः- Mumbai News : डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे नौ मजदूरों को रौंदा, तीन की मौत
बहस के बाद चालक ने पिकअप से कुचला
घायलों ने बताया कि पिकअप चालक और बाइक सवार के बीच साइड देने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद नशे में धुत पिकअप चालक वापस आया और लोगों को रौंद दिया। इस घटना के दौरान तेज रफ्तार से जा रही पिकअप को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही धमदाहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम समेत तीनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद चालक घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।