Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबदरबार साहिब परिसर लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, लहराई तलवारें

दरबार साहिब परिसर लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, लहराई तलवारें

चंडीगढ़ः ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर दरबार साहिब परिसर में चरमपंथियों ने जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर और तलवारें लहराते हुए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। यह सब अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा सिख कौम के नाम संदेश दिए जाने के समय हुआ। इससे पहले दरबार साहिब में अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए तथा अरदास की गई।

ये भी पढ़ें..Bhaderwah Temple Attacked : भद्रवाह के वासुकी नाग मंदिर में तोड़फोड़ के बाद तनाव || IPK ||

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका के चलते दरबार साहिब परिसर के भीतर व बाहर सादे लिबास में पुलिस रविवार से ही मोर्चा संभाले हुए है। अमृतसर में रविवार को पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के दस हजार जवानों को तैनात किया गया था। पंजाब के आठ जिलों में धारा 144 लागू करके पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पहली बार संगत के लिए अकाल तख्त साहिब के पास एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान भी अपने समर्थकों समेत अरदास में शामिल होने के लिए पहुंचे। मान के यहां पहुंचते ही युवाओं ने खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। मान ने भी हाथ हिलाकर समर्थन किया। इसके बाद कुछ समय के लिए दरबार साहिब परिसर का माहौल गरमा गया। एसजीपीसी टास्क फोर्स के जवानों तथा पुलिस ने स्थिति को संभालकर हालात सामान्य किए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें