Home टॉप न्यूज़ हिमाचल विधानसभा गेट पर लगाए गए खालिस्तान के झंडे, मचा हड़कंप

हिमाचल विधानसभा गेट पर लगाए गए खालिस्तान के झंडे, मचा हड़कंप

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तपोवन परिसर में खालिस्तान के झंडे व पोस्टर लगाने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। सुबह स्थानीय लोगों ने खालिस्तान का झंडा विधानसभा भवन के मेन गेट पर लगा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विधानसभा के मुख्यद्वार के साथ लगाए गए झंडे को हटाया गया। बताया जा रहा है कि खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार बीती रात इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस विधानसभा परिसर में हुए इस घटना की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें..10 जून को आदित्य ठाकरे करेंगे रामलला के दर्शन, शिवसेना सांसद बोले-यह राजनीतिक यात्रा नहीं

हालांकि पुलिसकर्मी विधानसभा परिसर में रात की ड्यूटी पर मौजूद रहते हैं लेकिन पिछली रात अज्ञात उपद्रवी परिसर के मुख्य गेट पर खालिस्तान के समर्थन में पोस्टर और झंडे लगाने में कामयाब रहे। विधानसभा जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान पर इस तरह की घटना से इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। कांगड़ा के एसपी खुशाल शर्मा ने पूरे मामले पर कहा,”हो सकता है कि आज देर रात या सुबह-सुबह ये किया गया हो। हमने विधानसभा गेट से खालिस्तान के झंडे हटा दिए हैं। यह पंजाब से आए कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है। हम इस मामले में केस दर्ज करने जा रहे हैं।”

गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थक और जस्टिस फॉर सिख संगठन का मुखिया पन्नू इस तरह की धमकियां फोन के माध्यम से दे चुका था बावजूद इसके इस तरह की घटना का होना, पुलिस और खुफिया तंत्र की भी बड़ी नाकामी बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारी विधानसभा परिसर पहुंचे हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version