Featured दुनिया

पाकिस्तानः खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या

pakistan-Paramjit-Singh-Panjwad लाहौरः आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (Khalistan Cammando Force) के मुखिया परमजीत सिंह पंजवड़ की लाहौर में हत्या कर दी गयी। वह भारत में भी कई मामलों में वांछित था। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (Khalistan Cammando Force) का मुखिया परमजीत सिंह पंजवड़ लाहौर के नेसपैक कालोनी स्थित अकबर चौक टाउनशिप क्षेत्र में रह रहा था। वह लाहौर (Lahore) के जौहर कस्बे की सनफ्लावर सोसायटी में मौजूद था। शनिवार सुबह छह बजे दो बाइक सवार आए और पंजवड़ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। जिससे पंजवड़ की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों हमलावर हत्या कर मौके से फरार हो गए। पंजवड़ 1990 से पाकिस्तान में रह रहा था। वहां उसने अपना नाम मलिक सरदार सिंह रखा हुआ था। पाकिस्तान में उसने खालिस्तान कमांडो फोर्स (Khalistan Cammando Force) के मुखिया की कुर्सी संभाल रखी थी। पंजाब में 57 वर्षीय परमजीत पंजवड़ पर देशद्रोह, हत्या, साजिश, हथियारों की तस्करी व आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के मामले दर्ज हैं। ये भी पढ़ें..Rajouri: आतंकियों से जारी मुठभेड़ के बीच राजौरी पहुंचे रक्षा मंत्री... पंजवड़ पूर्व सेना प्रमुख जनरल एएस वैद्य की हत्या और लुधियाना में देश की सबसे बड़ी बैंक डकैती के मामले में भी वांछित रह चुका है। 1986 में खालिस्तान कमांडो फोर्स (Khalistan Cammando Force) में शामिल होने से पहले उसने केंद्रीय सहकारी बैंक में काम किया। 1990 के दशक में खालिस्तान कमांडो फोर्स (Khalistan Cammando Force) का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद पंजवड़ पाकिस्तान भाग गया। भारत की खुफिया एजेंसी का मानना है कि उसकी पत्नी और बच्चे जर्मनी में रह रहे थे। परमजीत पंजवड़ के खिलाफ भारत में दस मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के सात और टाडा के दो मामले शामिल हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)