Home छत्तीसगढ़ खैरागढ़ उपचुनावः सीएम बघेल ने किया जीत का दावा, भारी मतदान पर...

खैरागढ़ उपचुनावः सीएम बघेल ने किया जीत का दावा, भारी मतदान पर जताई खुशी

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Baghel) मंगलवार को सूरजपुर जिले के दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर जीत का दावा किया है। उन्होंने भारी मतदान पर खुशी जताई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिणाम बेहतर होंगे। सरकार के कार्य और जिला बनाने के मुद्दे जनता को प्रभावित किए हैं।

ये भी पढ़ें..दिग्विजय ने नियम विरुद्ध NSUI के जिलाध्यक्ष से मुलाकात, जेल अधीक्षक पर गिरी गाज

मुख्यमंत्री बघेल (CM Baghel) ने कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत से जीत रही है। भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार 80 प्रतिशत से ऊपर मतदान होगा। मेहनत करना हमारा काम है और 2023 में भी इसका परिणाम दिखेगा, जो कार्य किए जा रहे हैं उस पर परिणाम मिलेगा। कार्यकर्ता की ओर से मेहनत किया जाएगा, परिणाम जरूर हमारे पक्ष में आएंगे।

आय से अधिक संपत्ति मामले पर रमन सिंह को नोटिस दिए जाने पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हम लोग लगातार आरोप लगाते रहे हैं। न्यायालय ने जो आदेश दिया है वह स्वागत योग्य है। इसके साथ ही नीति आयोग की रिपोर्ट में बिजली व्यवस्था में छग पीछे रहने पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पता नहीं यह आंकड़े किस प्रकार के हैं, भारत सरकार के आंकड़े में हमें पहले ही सम्मान मिला है। इन आंकड़ों के बारे में मुझे जानकारी नहीं है।

धमतरी में हाथियों की मौत पर मुख्यमंत्री बोले, गर्मी के दिन में महुआ का सीजन होता है और उस कारण से भी महुआ खाने के बाद हाथी मद हो जाता है और ऐसी घटना हो जाती है। लोगों से तो यही अपील है और कहा है कि जिधर से हाथी गुजर रहे हैं, उधर जाने से बचें। लोगों को लापरवाही करने से बचना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version