Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकैंसर मरीजों को मिलेगी राहत, अब घर पर ही इलाज मुहैया कराएगा...

कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत, अब घर पर ही इलाज मुहैया कराएगा केजीएमयू

लखनऊ : किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) अब कैंसर (cancer) के गंभीर मरीजों को घर पर ही इलाज उपलब्ध करायेगा। केजीएमयू में मंगलवार को कैंसर पैलिएटिव केयर यूनिट का शुभारम्भ कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ) बिपिन पुरी ने किया। कैंसर पैलिएटिव यूनिट कैंसर के अति गंभीर मरीजों को केजीएमयू के 35 किलोमीटर के दायरे में आने वाले मरीजों के घर या उनके ठहरने के स्थान पर अति आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायेगा। यह सुविधा केवल कैंसर के उन मरीजों को उपलब्ध होगी जो कैंसर पैलिएटिव केयर यूनिट में पंजीकृत होगे। केजीएमयू में यह सुविधा सिप्ला फाउंडेशन के सहयोग से की जा रही है।

ये भी पढ़ें..PM In Deoghar: प्रधानमंत्री ने किया रातू रोड एलिवेटेड सड़क…

कैंसर पैलिएटिव केयर यूनिट के चीफ प्रोफेसर राजेंद्र कुमार ने बताया कि कैंसर (cancer) की एडवांस स्टेज की स्थति में बीमारी अति गंभीर होने के कारण ने मरीजों को पूर्णरूप से ठीक नहीं किया जा सकता और ना ही इलाज का कोई अन्य सक्षम विकल्प होता है। ऐसे मरीजों में केवल पैलिएशन की सुविधा ही आवश्यक होती है, किन्तु मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करके पैलिएशन की सुविधा मुहैया नहीं करा सकते। लेकिन उनको भर्ती से वंचित भी नहीं किया जा सकता।

प्रो. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि कैंसर (cancer) के ऐसे गंभीर मरीजों को भर्ती करने के लिए हमारे पास रेडियोथेरेपी विभाग में मात्रा 10 बेड आरक्षित है, मगर मरीजों की संख्या जयादा होने के कारण इन सभी मरीजों को भर्ती नहीं किया जा सकता। कैंसर पैलिएटिव केयर यूनिट में डॉ. गीता सिंह सलाहकार, रश्मि गुप्ता प्रोजेक्ट सहायक, प्रिया द्विवेदी व राशी विशुन रस्तोगी सामाजिक कार्यकर्ता, मोनिका, शिखा, तस्नीम, मांडवी नर्सिंग स्टाफ, विनोद कश्यप व राम निवास वार्ड बॉय एक टीम के रूप कार्य करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें