केजीएमयू अपने छात्रों का मुफ्त करेगा इलाज

0
11

KGMU: राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने अपने विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने पर विचार कर रहा है। इस सुविधा का खर्च इन विद्यार्थियों से इस साल वेलफेयर फंड के तहत ली जाने वाली फीस में बढ़ोत्तरी करके पूरी की जाएगी। इसके बाद केजीएमयू के विद्यार्थियों को इमरजेंसी और ओपीडी में निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल सकेगी। यह सुविधा इसी सत्र से शुरू की जा सकती है।

अभी कुछ दिन पहले एसजीपीजीआई ने अपने यहां विद्यार्थियों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने की शुरुआत की थी। इसी तर्ज पर केजीएमयू ने भी इस विषय पर विचार किया। काफी बैठकों के और मंथन के बाद विद्यार्थियों को बीमा सुविधा के तहत निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देने पर सहमति बन गई। बहुत मंथन के बाद तय हुआ कि एमबीबीएस विद्यार्थियों से छात्र कल्याण कोर्स की फीस 1,000 के स्थान पर ढाई हजार रुपए, बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों से 500 के स्थान पर 1,500 फीस ली जाएगी। छात्र कल्याण की ओर से मिले प्रस्ताव के बाद कार्य परिषद नेवी ने इसे अपनी मंजूरी दे दी है। अब यह व्यवस्था बहुत जल्द व्यवहार में लागू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-बंगाल मनरेगा में भ्रष्टाचार ! नवंबर के अंत में भाजपा की जवाबी रैली

इन विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा

फिलहाल यह सुविधा सिर्फ एमबीबीएस बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल संकाय के छात्रों को ही मिलेगी। पोस्ट ग्रेजुएट और सुपर स्पेशयलिटी पाठ्यक्रम के छात्रों को यह सुविधा नहीं मिलनी है। असल में इन छात्रों को स्टाइपेंड के तहत अच्छी राशि मिलती है, इसलिए इन छात्रों को इस योजना से फिलहाल बाहर रखा गया है। इसको लेकर केजीएमयू के प्रवक्ता सुधीर सिंह का कहना है कि कार्य परिषद से मंजूरी मिलने के बाद एमबीबीएस पैरामेडिकल और बीएससी नर्सिंग के छात्रों आईपीडी और ओपीडी में निःशुल्क चिकित्सा के पात्र हो जाएंगे, इसके लिए उनसे छात्र कल्याण कोष में नाम मात्र की अतिरिक्त फीस ली जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)