लखनऊः किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में आज आयोजित एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विश्वविद्यालय को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केजीएमयू अपनी प्रतिष्ठा एवं परम्परा का निर्वहन कर रहा है और राज्य सरकार उसके कार्यों से प्रसन्न है। उन्होंने यह भी कहा कि केजीएमयू को एक्सटेंशन के लिए भूमि प्रदान किए जाने पर प्रदेश सरकार को गर्व है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद केजीएमयू की कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने राज्य सरकार और उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही रेडियोथेरेपी विभाग में एक नया लीनियर एक्सीलरेटर लगाया जाएगा।
प्रशामक देखभाल इकाई का महत्वपूर्ण योगदान
कार्यक्रम में प्रशामक देखभाल इकाई द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया। प्रो राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस इकाई ने अब तक 21000 से अधिक रोगियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि बड़े मुश्किल है मरीज के आखिरी समय की देखभाल। प्रो शालीन कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि तीमारदार से मृत्यु की संभावना की सूचना साझा करते हुए मार्मिक एवं दार्शनिक दृष्टिकोण अपनाना होगा।
ये भी पढ़ेंः- 42 सीटर बस में बैठी थी 90 सवारियां, 4 बसें सीज, 13 का हुआ चालान
नई तकनीक और दवाओं का उपयोग
प्रो संजय धीराज ने बताया कि इस तरह के रोगियों को नारकोटिक्स की दवाएं जैसे अफीम उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने बताया कि इसका सबसे अधिक दुष्प्रभाव कब्ज है। कार्यक्रम में प्रो विनीत शर्मा, प्रो अपजीत कौर, प्रो राजीव गुप्ता, प्रो अभिनव सोनकर, प्रो संदीप तिवारी, प्रो बीके ओझा, प्रो क्षितिज श्रीवास्तव, प्रो आनंद मिश्रा, प्रो पवित्र रस्तोगी एवं अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम केजीएमयू के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। राज्य सरकार का सहयोग मिलने से विश्वविद्यालय अपने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम होगा। साथ ही, प्रशामक देखभाल इकाई द्वारा किए जा रहे कार्य भी सराहनीय हैं।
(रिपोर्ट- पवन सिंह चौहान)