प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

‘विपक्षी नेताओं को हुआ मोदी फोबिया’, बिहार मीटिंग पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज

keshav-prasad-maurya लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पटना में हुई विपक्षी नेताओं की बैठक पर पलटवार किया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को मोदी फोबिया हो गया है, वे मोदी से डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 से भी बड़ी जीत होगी। पूरे विपक्ष के एकजुट होने के बाद भी बीजेपी 2024 में 300 का आंकड़ा पार करेगी। केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ये विपक्ष के नेताओं का बेमेल गठबंधन है। यह बैठक पूरी तरह विफल साबित हुई है। विपक्ष की बैठक ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ की कहावत को चरितार्थ कर रही है। किसी ने भी प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी नहीं छोड़ी है। कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ, जिन पार्टियों का नारा हुआ करता था, आज वही पार्टियां कांग्रेस की कठपुतली बन गयी हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने रामभक्तों पर गोली चलवाई थी। जो लोग रथयात्रा को रोकने के दोषी थे। जिनके परिवार की राजनीति खतरे में है। ऐसे सभी राजनीतिक दलों के नेता पटना में जुटे। जिन पार्टियों के पास सदन में सदस्यों की संख्या नहीं है, उन्हें इस बैठक का हिस्सा बनना चाहिए। ये भी पढ़ें..Bihar Opposition Meeting: पटना में विपक्षी एकता पर मंथन पूरा, अब... केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे की आत्मा बहुत दुखी हो रही होगी। पटना की बैठक में खुद को बाल ठाकरे का उत्तराधिकारी बताने वाले लोग मौजूद थे। विपक्ष की बैठक में बसपा और रालोद शामिल नहीं थे। अखिलेश यादव अब अकेले रह गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और मनीष शुक्ला मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)