Jalaun: केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-परिवारवाद की राजनीति को खत्म कर देगी जनता

0
262

जालौनः उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को उरई के विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में देश तरक्की के नए आयाम छू रहा है। साथ ही प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार लगातार प्रदेश में विकास कार्य कर रही है। वहीं उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस व सपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व सपा ने परिवारवाद की राजनीति की है और देश व प्रदेश की जनता परिवारवाद की राजनीति को खत्म कर रही है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले जिला मुख्यालय उरई के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। इसके बाद वह विकास भवन सभागार पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति को पहुंचाया जाए। इसके साथ ही विकास कार्यो को समय रहते गुणवत्तापूर्वक तरीके से किया जाए।

ये भी पढ़ें..नेशनल अवाॅर्ड मिलने पर काजोल ने की मजेदार अंदाज में पति…

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृव में देश तरक्की कर रहा है। सरकार ने उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, किसान सम्मान निधि समेत तमाम योजनाओ के जरिये जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। वहीं उन्होंने पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव एक बार फिर पार्टी के अध्यक्ष बन गए हैं। जिससे वह लगातार साबित कर रहे हैं कि समाजवादी पार्टी परिवारवाद की राजनीति करती आ रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी भी इस कार्य से पीछे नहीं है। अब देश व प्रदेश की जनता परिवारवाद की राजनीति खत्म कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…