प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

‘सीता-राम कहेंगे तो जीतेंगे 120 सांसद’, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया दावा

keshav-prasad-maurya सिद्धार्थनगरः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 23 जून को अखिलेश यादव समेत विपक्षी नेताओं की बिहार में बैठक पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन को डिफ्यूज करने का काम देश और प्रदेश की जनता करेगी। बिहार से 40 सांसद चुने जाते हैं। वह सीता मैया का जन्म स्थान है। उत्तर प्रदेश में 80 सांसद चुने जाते हैं। यहां भगवान राम का जन्म स्थान है। सीता राम कहेंगे तो हमारे 120 सांसद जीत जायेंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर कमल जरूर खिलेगा। विपक्षी दलों की एकता की हवा निकल चुकी है। अखिलेश यादव सैफई और ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर लें। अखिलेश यादव के 80 लाओ बीजेपी भगाओ के नारे पर केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश को सैफई और ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार मिलने का विरोध करने वाले कांग्रेस नेताओं पर भी हमला बोला। ये भी पढ़ें..UP Politics: अखिलेश यादव बोले-भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जनता... डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को यहां बांसी जिले के माघ मेला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार के लिए चुने जाने पर मैं उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। गीता प्रेस केवल पुस्तक प्रकाशन केंद्र नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की धरोहर है। मैं उन कांग्रेस नेताओं की निंदा करता हूं जिन्होंने इसका विरोध किया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)