अखिलेश यादव पर केशव मौर्य ने ली चुटकी, बोले-उन्हें लंबे समय तक दिया जाएगा आराम

0
40

keshav-prasad-maurya

मऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के लगातार भागते रहने के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव बहुत आराम करते हैं। इसलिए बीजेपी ने भी मन बना लिया है कि उन्हें लंबे समय तक आराम दिया जाएगा। अगले 25 साल तक देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार रहेगी। साइकिल पंक्चर होकर रहेगी। ऐसे में अखिलेश यादव को लंबे समय तक आराम करने का मौका मिलेगा। ज्ञानवापी विवादित स्थल पर सर्वे कराए जाने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह कोर्ट का मामला है, इसलिए कोर्ट के मामले में कोई बयान नहीं दिया जा सकता।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को मऊ जिले के दौरे और समीक्षा बैठक के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को चेक और आवास की चाबियां भी प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि मऊ जिले में समस्याओं का अंबार है, जिसकी जानकारी आज दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को हुई। जिसके निदान के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उनका जल्द ही समाधान किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने सरकार के कार्यों का बखान करते हुए कहा कि राशन और दवा की पूरी व्यवस्था दुरुस्त है। सभी गरीबों के शत-प्रतिशत कार्ड एवं आयुष्मान मेडिकल कार्ड बनाये गये हैं। जिससे उनका इलाज आसानी से संभव हो सकेगा। जिले में बिजली व्यवस्था को लेकर कई शिकायतें मिल रही थीं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए एक सप्ताह का समय दिया गया. इस दौरान सभी कमियां पूरी कर ली जाएंगी। जहां जरूरत होगी वहां ट्रांसफार्मर बदला जाएगा लेकिन किसी भी स्थिति में एक सप्ताह से अधिक समय नहीं लगेगा। नहरों में टेल तक पानी की उपलब्धता होगी ताकि किसानों को पानी मिल सके। जिला स्तर से लेकर शासन तक आने वाली सभी शिकायतों की प्राथमिकताएं तय कर दी गई हैं। जिले से समस्याओं का समाधान कर शेष शासन को भेज दिया जायेगा। जिले में 52 पशु आश्रय स्थल हैं। इसके बावजूद भी अगर कहीं आवारा पशु हैं तो उन्हें ले जाया जाएगा। साथ ही किसानों से अपने अनुपयोगी पशुओं को आश्रय स्थल भेजने का भी अनुरोध किया।

ये भी पढ़ें..बुजुर्गों से 24 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में TMC सांसद नुसरत…

केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि किसी भू-माफिया ने तालाबों, चकमार्गों, सार्वजनिक स्थानों, सरकारी भूमि से सटी किसी निजी भूमि पर कब्जा किया है तो तत्काल कार्रवाई कर उसे खाली कराया जाएगा। वहीं सरकारी जमीनों पर गरीबों के कब्जे को लेकर उन्होंने सॉफ्ट टारगेट अपनाते हुए अधिकारियों को गरीबों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर उन जगहों को खाली कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला प्रशासन को पीएम निधि योजना के तहत आधार कार्ड पर 10 हजार रुपये का ऋण देने के बाद दुकानदारों के लिए जगह चिह्नित करने का निर्देश दिया। जिस पर वह अपनी दुकान लगा सकते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर और पूर्वांचल के नेता दारा चौहान अब एनडीए का हिस्सा बन गये हैं। विधायक अब्बास अंसारी के सवाल पर उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने यह सुनिश्चित कर लिया है कि अब्बास अंसारी या उनके परिवार से कोई भी व्यक्ति एनडीए का हिस्सा नहीं बनेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)