Home खेल ICC Player of the Month: इस खिलाड़ी की खुली किस्मत, ICC ने...

ICC Player of the Month: इस खिलाड़ी की खुली किस्मत, ICC ने चुना प्लेयर ऑफ द मंथ

मुंबईः दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) को उनकी शानदार फॉर्म के लिए सोमवार को अप्रैल 2022 के लिए आईसीसी मेन्स ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया। महाराज ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका के साइमन हार्मर और ओमान के सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह को प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के लिए पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें..किसानों ने खराब हुई फसलों के लिए मांगा मुआवजा, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए 16 विकेट का योगदान दिया, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। वहीं, महाराज ने पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट के दौरान 84 रनों की शानदार पारी भी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान वोटिंग पैनल के सदस्य जेपी डुमिनी ने 32 वर्षीय खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “केशव महाराज का सीरीज में प्रदर्शन काफी शानदार था, वे अपनी फार्म में बरकरार रहे और इसी तरह आगे बढ़ते रहें।” आईसीसी हॉल ऑफ फेमर स्टालेकर ने कहा, “महाराज दक्षिण अफ्रीका द्वारा खेली गई सीरीज की सफलता के एक महत्वपूर्ण अंग थे। उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर विकेट झटके, जो टीम की सफलता का मुख्य कारण बना।”

हर तरफ से मिल रहीं बधाइयां

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान वोटिंग पैनल के सदस्य जेपी डुमिनी ने 32 वर्षीय खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘केशव महाराज का सीरीज में प्रदर्शन काफी शानदार था, वे अपनी फॉर्म में बरकरार रहे और इसी तरह आगे बढ़ते रहें।’ आईसीसी हॉल ऑफ फेमर स्टालेकर ने कहा, ‘महाराज दक्षिण अफ्रीका द्वारा खेली गई सीरीज की सफलता के एक महत्वपूर्ण अंग थे। उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर विकेट झटके, जो टीम की सफलता का मुख्य कारण बना।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version