मां ने जन्म के 4 दिन बाद 3 लाख में बेच दिया अपने बच्चे को, आरोपी महिला गिरफ्तार 

0
7


Mother sold her child for Rs 3 lakh in Kerala police arrested

 तिरुवनंतपुरम: केरल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, एक महिला ने अपने नवजात बच्चे को तीन लाख रुपये में एक दंपति को बेच दिया। मामले की जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई की और महिला को गिरफ्तार कर लिया।

केरल पुलिस ने एक महिला को अपने बच्चे को तीन लाख रुपए में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में बताया कि महिला ने बच्चे के जन्म के चार दिन बाद तिरुवनंतपुरम में तीन लाख रुपए में एक दंपति को बेच दिया था। जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीडब्ल्यूसी ने पुलिस को दी जानकारी

मामला 21 अप्रैल को सामने आया था। बच्चे को बेचने की जानकारी जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को मिली थी, जिसके बाद सीडब्ल्यूसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें-राजस्थान के हनुमानगढ़ में MiG-21 क्रैश होकर मकान में गिरा, तीन महिलाओं की मौत, पायलट सुरक्षित

दंपति को तीन लाख में बेचा था बच्चा

बता दें कि महिला की उम्र 36 साल है, पुलिस ने रविवार को महिला को कांजीरामकुलम से गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस ने बताया कि महिला ने बच्चे के जन्म के 4 दिन बाद शहर में एक दंपती को करीब तीन लाख रुपये बेच दिया था। फिलहाल बच्चे की जिम्मेदारी जिला बाल कल्याण समिति को सौंपी दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)