रामगढ़ : कोलकाता संभाग के खड़कपुर केंद्रीय विद्यालय में आयोजित केवीएस नेशनल फ्री सुब्रतो कप के फाइनल में केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ ने अंडर 14 इंटरेस्ट ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। टीम ने एक से पांच अगस्त तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों ने भाग लिया। पहले लीग मैच में केवी रामगढ़ ने दिल्ली डिवीजन को 2-1 से, दूसरे मैच में रायपुर डिवीजन को 1-0 से, तीसरे मैच में कोलकाता डिवीजन को 2-0 से, चौथे मैच में पटना डिवीजन को 2-0 से और पांचवें लीग मैच में डिवीजन 2-0 से हराया। मैच में वाराणसी मंडल को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में एर्नाकुलम डिवीजन को 1-0 से हराकर रामगढ़ की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
यह भी पढ़ेंः-Patratu: होटल मालिक की हत्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन व आगजनी
सेमीफाइनल में जयपुर संभाग को 2-1 से हराकर फाइनल में पहुंची। फाइनल में देहरादून मंडल से 2-1 से हारकर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की इस उपलब्धि पर रांची प्रमंडल के उपायुक्त डीपी पटेल, सहायक आयुक्त बालेंद्र कुमार और स्कूल की प्राचार्या डॉ अमिता ज्योत्सना बाड़ा, शारीरिक शिक्षक बीके मिश्रा और कोच शशि कुमार मेहता ने सभी खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)