राजनीति

सर्विस एक्ट को लेकर केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना, ED व CBI पर कही ये बात

delhi-cm-arvind-kejriwal (1)   नई दिल्लीः शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में दिल्ली सेवा अधिनियम पर चर्चा हुई। इसमें आम आदमी पार्टी के विधायकों से लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। हालांकि, विपक्ष के विधायकों ने कानून पर चर्चा पर कड़ी आपत्ति जताई। भाजपाइयों ने कहा कि मुख्यमंत्री ऊलजलूल बात करते हैं। वह दिल्ली की जनता से जुड़े मुद्दों पर कभी नहीं बोलते। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ''बीजेपी ने अब गैर-बीजेपी शासित राज्यों में जीत के लिए नया रथ निकाला है और इस रथ में तीन घोड़े हैं ईडी, सीबीआई और कैश।'' पहले बीजेपी के पास दो हथियार थे या तो सरकार गिराने के लिए पैसा देते थे या फिर सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने दिल्ली में दोनों हथियारों का इस्तेमाल किया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे विधायकों से संपर्क किया गया। हमारे विधायक 25-25 करोड़ रुपये में भी नहीं बिके। फिर उन्होंने ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया। सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार कर लिया गया। अगर आज मनीष सिसौदिया और सतेंद्र जैन उनकी पार्टी में शामिल हो गए तो कल उन्हें जमानत मिल जाएगी। यह भी पढ़ेंः-जून तिमाही में भारत के पारंपरिक पीसी बाजार में 15.3% की गिरावट, एचपी सबसे आगे आगे मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि आदेश में लिखा था कि चुनी हुई सरकार के पास सारी शक्तियां होंगी, लेकिन 11 मई के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने के लिए केंद्र सरकार एक कानून लेकर आयी। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)