Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीकेजरीवाल सरकार ने शुरू किया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक, 2 घंटे में घर...

केजरीवाल सरकार ने शुरू किया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक, 2 घंटे में घर पहुंचेगी मदद

नई दिल्लीः ‘दिल्ली के हर जिले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया गया है। ये बैंक उन मरीजों के लिए मददगार साबित होगा जो लोग घरों में हैं। ऐसे होम आइसोलेट मरीजों को अगर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो दो घंटे में दिल्ली सरकार उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी।’ ये बातें शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की सहायता लेने के लिए सरकार ने एक नंबर भी जारी किया है जिस पर फोन करके कोई भी व्यक्ति इसकी सुविधा ले सकता है। हां, लेकिन इसके पहले हमारे डॉक्टरों की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि जिस व्यक्ति ने ऑक्सीजन की मांग की है उसको इसकी जरूरत है या नहीं ।

यह भी पढ़ेंः-दर्दनाक! नौकरी जाने से परेशान व्यक्ति ने पत्नी और तीन बेटियों सहित आग लगाकर की आत्महत्या

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी में कोरोना के मामले बीते दिनों की तुलना में कम हो रहे हैं। आज सात हजार के नीचे पॉजिटिव केस हैं। संक्रमण दर भी 11 के करीब है। लेकिन सरकार अपनी तरफ से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोई ढिलाई नहीं कर रही है। सरकार लगातार दिल्ली में आईसीयू बेड बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल 500 आईसीयू बेड और तैयार हो गए। दिल्ली में हमने केवल 15 दिनों एक हजार आईसीयू तैयार कर हमारे डॉक्टर, इंजीनियर और मजदूरों ने दुनिया में एक मिसाल कायम की है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें