केजरीवाल ने खुद को बताया दुनिया का सबसे ‘स्वीट आतंकवादी’, साथ ही किया ये दावा

45

चंडीगढ़: पंजाब में चुनाव प्रचार समाप्त करके दिल्ली लौटने से पहले पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के कहने पर केंद्र सरकार उनके खिलाफ एनआईए में मामला दर्ज करवाने की तैयारी में है। केजरीवाल का कहना है कि अगर वह आतंकवादी हैं तो पिछले सात साल में उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।

आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास के बयान के बाद पंजाब की राजनीति गरमाई हुई है। केजरीवाल ने आज सुबह बठिंडा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है लेकिन यहां के चुनावी रण में उतरे कांग्रेस, भाजपा व अकाली दल आप को हराने के लिए एक हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूल व अस्पताल बनवाने की बात करने वाले आतंकी को जनता ने स्वीकार कर लिया है। खुद को भ्रष्टाचारियों के लिए आतंकी करार देते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकी हूं जो लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रहा है। अगर मैं आतंकी हूं तो पिछले सात सालों में मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। केजरीवाल ने कहा कि वह पिछले एक सप्ताह से पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पंजाब वासियों ने इस बार पंजाब के लिए वोट डालने का फैसला किया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी का सत्ता में आना तय है। जिस कारण भ्रष्टाचारी परेशान होकर आए दिन आम आदमी पार्टी और भगवंत मान का रास्ता रोकने की योजनाएं बनाते रहते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)