केजरीवाल ने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का लगाया आरोप

0
42
New Delhi, Sep 01 (ANI): Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal addresses a press conference after attending the special session of Delhi assembly, in New Delhi on Thursday. (ANI Photo)

दिल्ली: पंजाब में चल रही सियासी उथलपुथल के बीच दिल्ली के ने ऑपरेशन लोटस पर भाजपा पर आरोप लगा कर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर राज्य में विधायकों की खरीद फरोख्त करती है, आखिर भाजपा के पासा इतना पैसा आ कहां से रहा है? उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, भाजपा फ्री में तो नहीं खरीद रही है, ईडी सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है। पंजाब में यह लोग 25 करोड़ में खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। गोवा में कितने में खरीद रहे हैं ये पता नहीं है।

उन्होंने भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा, आखिर इन लोगों के पास ये पैसा आ कहां से रहा है? इसी वजह से महंगाई भी बढ़ रही है। दरअसल आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पंजाब में सरकार गिराने का आरोप लगाया है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा था कि, आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों से बीजेपी के कुछ पंजाब नेता और दिल्ली के नेताओं ने संपर्क किया है और बीजेपी में शामिल होने पर उन्हें 25 करोड़ रुपये देने की बात कही है।

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला, कहा- 1000 वर्ग किमी जमीन बिना…

दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोपों का पलटवार करते हुए दावा किया कि आम आदमी पार्टी के सांसद ने कॉल कर कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप सिर्फ भगवंत मान को उनके पद से हटाने के लिए लगाया है, क्योंकि मान ने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का शराब घोटाले में बचाव नहीं किया, इसलिए ये सब ड्रामा रचा जा रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें