Home ट्रेंडिंग प्रचंड जीत के बाद Keir Starmer ने ली PM पद की...

प्रचंड जीत के बाद Keir Starmer ने ली PM पद की शपथ, संबोधन के दौरान कही ये बात

Keir Starmer: ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी की प्रचंड जीत के बाद केअर स्टॉर्मर ने देश के शुक्रवार को ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लिया। साथ ही देशवासियों के ‘हृदय में व्याप्त निराशा’ को दूर करने और राष्ट्र के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया।

Keir Starmer ने कही ये बात 

Keir Starmer ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास, 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अपने संबोधन में कहा, ‘‘हमारे देश ने परिवर्तन, राष्ट्रीय नवीनीकरण और सार्वजनिक सेवा के लिए राजनीति की वापसी के लिए निर्णायक रूप से मतदान किया है।’’साथ ही स्टॉर्मर ने कहा कि, आगे का काम ‘अत्यावश्यक है और हम इसे आज ही शुरू कर रहे हैं’। हालाँकि, उन्होंने यह भी कहा कि ये‘स्विच दबाने’ जितना आसान नहीं होगा। ‘‘जब लोगों द्वारा किए गए त्याग और राजनीतिक नेताओं से प्राप्त सेवा के बीच अंतर काफी बढ़ जाता है, तो इससे राष्ट्र के हृदय में निराशा उत्पन्न हो जाती है, और आशा, भावना, बेहतर भविष्य में विश्वास खत्म हो जाता है। हमें एक साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।’’

keir-starmer

लेबर पार्टी ने हासिल की 412 सीट  

बता दें, लेबर पार्टी ने 650 सदस्यीय ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में 412 सीट हासिल कीं। यह संख्या 2019 में पिछले चुनाव में मिली सीटों से 211 ज्यादा है। वहीं सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी ने 121 सीट पर जीत दर्ज की जो पिछले चुनाव में प्राप्त सीट से 250 कम हैं। लेबर पार्टी का मत प्रतिशत 33.7 रहा, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी का मत प्रतिशत 23.7 रहा।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक ने ब्रिटेन से क्यों मांगी माफी? 

ऋषि सुनक ने दिया इस्तीफा 

बता दें, ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी भले चुनाव हार गई हो लेकिन सुनक अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। ऋषि सुनक रिचमंड एंड नॉर्थएलर्टन सीट से चुनाव लड़े थे जहां से उनको 47.5 प्रतिशत वोट मिले। भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार मिलने के बाद उन्होनें अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं चुनाव में प्रचंड जीत के बाद 61 साल के Keir Starmer ने बकिंघम पैलेस में महाराजा चार्ल्स तृतीय के साथ बैठक के दौरान बाद 58वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version