Featured लाइफस्टाइल

देश के इस राज्य में है दुनिया का एकमात्र तैरता नेशनल पार्क, प्राकृतिक खूबसूरती उड़ा देगी होश

floating-national-park-keibul-lamjao-in-manipur नई दिल्लीः आपने नेशनल पार्कों के बारे में तो जरूर सुना होगा और संभव है कि किसी नेशनल पार्क में आप घूमने भी गये हों। लेकिन, अगर हम आपको एक ऐसे नेशनल पार्क के बारे में बताएं, जो पानी में हो तो विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो जायेगा। ये नेशनल पार्क है मणिपुर में। मणिपुर नैसर्गिक खूबसूरती के लिये विख्यात है। पूवोत्तर भारत का यह राज्य हरियाली, झीलों व नदियों से परिपूर्ण है। वहीं, यहां देश ही नहीं, बल्कि दुनिया का एकमात्र तैरता नेशनल पार्क भी है। इसका नाम है केबुल लामजाओ नेशनल पार्क (Keibul Lamjao National Park)। यह राष्ट्रीय उद्यान देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र है। 40 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले इस उद्यान को साल 1966 में राष्ट्रीय अभ्यारण्य घोषित किया गया। लोकतक झील में मौजूद है पार्क - keibul-lamjao-national-park केबुल लेमजाओ पार्क (Keibul Lamjao National Park) लोकतक झील पर मौजूद है। मणिपुर की राजधानी इम्फाल से करीब 55 किलोमीटर दूर बिशनुपुर जिले में स्थित यह पार्क बेहद खूबसूरत है। खास बात है कि इस झील में छोटे-छोटे आइलैंड में नजर आते हैं, जो देखने में काफी सुंदर लगते हैं। दरअसल, ये छोटे-छोटे आइलैंड को ‘फुमड़ी’ कहा जाता है। ये फुमड़ी मिट्टी व तैरते हुए वनस्पतियों व कार्बनिक डंप से मिलकर अपने-आप ही बन जाते हैं। ये भी पढ़ें..राजस्थान में लें ‘स्विटजरलैंड’ का मजा, दिल जीत लेंगे खूबसूरत नजारे वन्यजीवों व पक्षियों का आश्रय - keibul-lamjao-national-park-in-manipur यह राष्ट्रीय उद्यान सैकड़ों जलीय प्रजातियों का आश्रय स्थल है। इनके साथ ही यहां ब्रो एंटेलियर डियर, हाॅग डियर, जंगली सूअर, गोल्डन कैट, फ्लाइंग फाॅक्स, कोबरा व पाइथन समेत 1000 से भी ज्यादा वन्य जीव रहते हैं। वनस्पतियों की बात करें तो यहां पर लेर्सिया हेक्सेंड्रा व सिंग कांबोंग जिजानिया लतीफोलिया की कुछ प्रजातियां भी मिलती हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)