Kedarnath Yatra 2024 : श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से ही बाबा के दर्शन को रोजाना भारी संख्या में भक्तों की भीड़ पहुंच रही है। वहीं केदारनाथ में हुए भूस्खलन की वजह से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं अब मंदिर के कपाट बंद होने में कुछ दिन ही शेष बचे हैं लोकिन भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें, पूर्व परम्परा के अनुसार इस शीतकाल के लिए 3 नवंबर, 2024 को भाईदूज के दिन प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे।
3 नवंबर को बंद किए जाएंगे कपाट
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट पूर्व परम्परा के अनुसार इस शीतकाल के लिए 3 नवंबर, 2024 को भाईदूज के दिन प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर बंद किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, केदारनाथ भगवान की चल-विग्रह डोली यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 3 नवंबर को चल-विग्रह डोली केदारनाथ मंदिर से प्रातः 8:30 बजे प्रस्थान होगी। इसके बाद रात में विश्राम के लिए रामपुर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: Araria News : मिठाई की आठ दुकानों में की गई छापेमारी, जांच के लिए भेजे गए सैंपल
बता दें, 4 नवंबर को श्री केदारनाथ भगवान की चल-विग्रह डोली रामपुर से प्रातः प्रस्थान होगी तथा फाटा, नारायकोटी होते हुए रात्रि विश्राम के लिए श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। 5 नवंबर को चल-विग्रह डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रातः 8: 30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11: 20 बजे अपने शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी तथा पूर्व परम्परा के अनुसार अपने गद्दी स्थल पर विराजमान होंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)