Kedarnath Landslide : युद्ध स्तर पर जारी है सड़कों को खोलने का काम, मार्ग खुलते ही दोबारा शुरु होगी यात्रा

30
satpal-maharaj

Kedarnath Landslide : उत्तराखंड के पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल जी महाराज ने केदारघाटी में सड़कों को खोलने को लेकर बताया कि, पैदल मार्ग और हाइवे को जल्द ही ठीक किया जाएगा। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, पैदल मार्ग खुलते ही केदारनाथ यात्रा को दोबारा शुरु कर दिया जाएगा।

मार्ग खुलते ही दोबारा शुरु की जाएगी यात्रा  

इसके साथ ही सतपाल जी महाराज ने कहा कि, 31 जुलाई की रात में अतिवृष्टि के चलते केदार घाटी में रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये थे जिसकी वजह से केदारनाथ जाने वाला रास्ते को बंद कर दिया गया था। वहीं यात्रा मार्ग में फंसे यात्रियों को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सहित अन्य सुरक्षा बलों ने लगातार रेस्क्यू अभियान चला कर सुरक्षित निकाल लिया है। केदारनाथ पैदल मार्ग और हाइवे को शीघ्र सुचारु करने के लिए राज्य सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। मार्ग खुलते ही पुन: केदारनाथ यात्रा प्रारम्भ कर दी जाएगी।

11 हजार 775 श्रद्धालुओं को किया गया रेस्क्यू 

इसके साथ ही बताया कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उन्होंने हाल ही में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान हर स्तर पर सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के साथ साथ उनके भोजन-पानी की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था और पूरे रेस्क्यू अभियान की हम लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी।

सतपाल महाराज ने कहा कि केदार घाटी के विभिन्न पड़ावों में फंसे 11 हजार 775 श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के साथ-साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने लगभग सभी लोगों को निकाल लिया है। इसके बावजूद टीमें अभी केदारनाथ, लिंचोली, भीमबली, सोनप्रयाग, शेरसी, गुप्तकाशी एवं चौमासी सहित अन्य पड़ावों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

ये भी पढ़ें: जल्द सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’, अजय देवगन ने शेयर किया धमाकेदार वीडियो

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आई आपदा के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित अन्य सुरक्षा बल लगातार रेस्क्यू अभियान चलाकर यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास करते रहे तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष संकट की इस घड़ी में सहयोग करने के बजाय सरकार पर दोषारोपण की राजनीति करता रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)