Home खेल धोनी के अंदाज में टीम इंडिया के इस धुआंधार बल्लेबाज ने क्रिकेट...

धोनी के अंदाज में टीम इंडिया के इस धुआंधार बल्लेबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

kedar-jadhav-retirement-cricket-team-india

Kedar Jadhav Retirement, नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 39 वर्षीय केदार जाधव ने अपने फैसले की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में किशोर कुमार का गाना ‘जिंदगी के सफर में’ सुनाई दे रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने करियर के यादगार पलों को शेयर किया।

केदार जाधव ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया

केदार ने दोपहर करीब 3 बजे अपने संन्यास की घोषणा की। इस दौरान केदार जाधव ने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया। केदार जाधव ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरे करियर में मुझे प्यार और सपोर्ट देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। आज दोपहर 3 बजे के बाद मुझे क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायर समझा जाए।” जाधव ने 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया और 17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला।

ये भी पढ़ेंः- T20 World Cup 2024: विराट-रोहित के अनुभवी कंधों पर होगी टीम इंडिया की जिम्मेदारी

Kedar Jadhav Retirement: केदार जाधव का करियर

2019 विश्व कप का हिस्सा रहे बैटिंग ऑलराउंडर ने 73 वनडे मैचों में 1389 रन बनाए और 27 विकेट लिए। उन्होंने 9 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 122 रन बनाए और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 58 रहा। केदार जाधव पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर थे। टीम इंडिया ही नहीं बल्कि आईपीएल में भी वह नजर नहीं आए। फिटनेस और खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर रहे इस खिलाड़ी ने कई बार वापसी की कोशिश भी की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।

धोनी के अंदाज में केदार ने लिया रिटायरमेंट 

दिलचस्प बात यह है कि जाधव का सोशल मीडिया पोस्ट एमएस धोनी के इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट नोट से काफी मिलता-जुलता है। पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने करियर की तस्वीरों का स्लाइड शो शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में मशहूर बॉलीवुड गाना ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ सुनाई दे रहा था। साथ ही कैप्शन में लिखा था, “पूरे समय आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। शाम 6:29 बजे से मुझे रिटायर्ड समझिए।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version