Home छत्तीसगढ़ Kawardha Road Accident : कवर्धा में एक साथ जली 19 चिताएं, देख...

Kawardha Road Accident : कवर्धा में एक साथ जली 19 चिताएं, देख भर आई लोगों की आंखे

kawardha-road-accident-19-people-killed-dead-bodies-last-rites
Kawardha Road Accident, Raipur News : छत्तीसगढ़ के कवर्धा (Kawardha) जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के कुकदुर थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरा अनियंत्रित पिकअप वाहन के खाई में गिरने के 19 लोगों की मौत  गई।  मरने वालों में 18 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। ये सभी मजदूर तेंदू पत्ता तोड़कर लौट रहे थे।
हादसे में 7 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे में जान गंवाने वाले 19 लोगों के शवों का मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 17 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, दो महिलाओं के शवों का उनके ससुराल में ही अंतिम संस्कार किया गया।

लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

बता दें कि सुबह जब सेमरहा गांव से एक साथ 17 मजदूरों की शव यात्रा निकली तो पूरा गांव स्तब्ध रह गया। ग्रामीणों ने नम आंखों से मृतकों को अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए। इस हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने गहरा दुख जताया है।

ये भी पढ़ेंः- आग का गोला बनी CNG कार, चालक ने कूदकर बचाई जान

अनियंत्रित पिकअप के खाई में गिरने से हुआ हादसा

गौरतलब है कि कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी में सोमवार दोपहर हुए पिकअप हादसे में राष्ट्रपति की गोद ली हुई बैगा जनजाति के 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 12 लोगों ने पिकअप से कूदकर अपनी जान बचाई। सभी मृतक सेम्हारा गांव के रहने वाले थे, जो तेंदू पत्ता तोड़ने के लिए पिकअप से जंगल गए थे। ऐसे कई लोग हैं जो एक ही परिवार के थे।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के वक्त पिकअप वाहन की रफ्तार तेज थी और वाहन के नियंत्रण से बाहर हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। वहीं ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था। हादसे के वक्त गाड़ी नेउर और रुक्मीदादर के बीच से गुजर रही थी। घटना स्थल सुदूर जंगल और पहाड़ी इलाके में पड़ता है। बंजारी घाटी में मोड़ के पास नई सड़क पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीधे पुरानी सड़क पर जा गिरा।

इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कबीरधाम जिले के ग्राम बहपाली में तेंदूपत्ता संग्राहकों के पिकअप वाहन से सड़क दुर्घटना की खबर दुखद है। मैं दुर्घटना में असामयिक मरने वाले श्रमिकों और बैगा आदिवासियों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं। शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं।

मरने वालों में 18 महिलाएं शामिल

  • जनियाबाई
  • मुंगिया बाई
  • झंगलो बाई
  • सियाबाई
  • टीकू बाई
  • सिरदारी
  • बिस्मत बाई
  • लीलाबाई
  • परसदिया बाई
  • भारती
  • सूक्ति बाई
  • किरण
  • पटोरीन बाई
  • धनैया बाई
  • शांति बाई
  • प्यारी बाई
  • सोनम बाई

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version