Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकवि कुमार विश्वास को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, IB की रिपोर्ट...

कवि कुमार विश्वास को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, IB की रिपोर्ट पर लिया गया फैसला

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। वाई श्रेणी के तहत सीआरपीएफ जवान विश्वास की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

कुमार विश्वास ने हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थकों से संबंध होने का आरोप लगाया है। आप संयोजक पर लगे आरोपों के बाद से तमाम राजनीतिक दल उनसे सवाल पूछ रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर इन आरोपों की जांच की जरूरत बताई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय भी केजरीवाल पर लगे इन आरोपों को लेकर सतर्क हो गया है।

वहीं, खुफिया ब्यूरो ने विश्वास की सुरक्षा का आंकलन किया। सूत्र बताते हैं कि खुफिया ब्यूरो ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट में कुमार विश्वास को सुरक्षा मुहैया कराने की जरूरत पर जोर दिया। इसके बाद, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कवि कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय किया है।

यह भी पढ़ेंः-टाटा ने फिर दिखाया बड़ा दिल, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए उठाया ये कदम

उल्लेखनीय है कि कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल ने एक बार कहा था कि वह या तो स्वतंत्र राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे अथवा स्वतंत्र राष्ट्र के पहले प्रधानमंत्री। उनके इस बयान के बाद से सियासत गर्मा गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें