प्रदेश हरियाणा

गुरुवार से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

कैथलः गुरूवार से सावन शुरू होते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी 26 जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा में श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल अपने गंतव्य स्थलों को पहुंचेंगे। कैथल के कई जिलों के अलावा पंजाब जाने वाले कांवड़िए भी इस यात्रा के दौरान कैथल से होकर गुजरते हैं। सामाजिक संस्थाओं ने कांवड़ियों के पड़ाव के लिए व्यवस्थाएं कर रखी हैं। वहीं कैथल पुलिस ने भी कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रबंध पूरे कर लिए हैं। सभी श्रद्धालुओं से सहयोग कि अपील की गई है। इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा भी आनलाइन पोर्टल खोला गया है। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि इस बार कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं को संबंधित थानों में दस्तावेज जमा करवाने होंगे।

कैथल में यह होगी पुलिस की व्यवस्था

कैथल से पंजाब, जींद, नरवाना, भिवानी, फतेहाबाद, पंजाब के संगतपुरा, समाना सहित कई स्थानों के कांवड़िए कैथल से होकर गुजरते हैं। कैथल कुरुक्षेत्र, जींद व सीवन रोड पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन रास्तों की खास जगहों पर बैरिकेट्स लगाए गए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान भांग व नशा करने और मौज-मस्ती में शोर मचाने वालों पर पुलिस को विशेष ध्यान रखने व यातायात बाधित न होने देने के संबंध में निर्देश दिए हैं। सभी जगहों पर पुलिस की गश्त जारी रहेगी। कोई भी दुर्घटना न हो, इसके लिए नहर, सड़कों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार का कोई हथियार, नुकीले भाले लेकर चलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। अपना पहचान पत्र साथ लेकर जाए। ध्वनि प्रदूषण के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किए निर्देशों की पालना करें।

कांवड़ शिविर लगाने वालों के लिए एडवाइजरी जारी

ग्यारह रूद्री शिव मंदिर खंडवा के शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में शिव का जलाभिषेक करते हैं। इसके अलावा पंजाब है दूसरे जिलों में जाने वाले कांवड़िए भी खेतों से होकर गुजरते हैं। शहर की कई धार्मिक संस्थाएं का इन कांवड़ियों के ठहराव के लिए शहर में शिविर लगाती हैं। पुलिस प्रशासन ने इस बार शिविर लगाने वाले कांवरियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। श्रद्धालुओं के लिए शिविर लगाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। सड़क से 20 फीट अंदर शिविर का पंडाल लगाएं। पार्किंग व्यवस्था भी सड़क से दूर रखनी होगी। पंडाल पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)