spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशKaushambi: ट्रिपल मर्डर से सनसनी, बेटी, दामाद और ससुर की गोली मारकर...

Kaushambi: ट्रिपल मर्डर से सनसनी, बेटी, दामाद और ससुर की गोली मारकर हत्या

kaushambi-news

कौशांबीः जिले में जमीन विवाद को लेकर घर के बाहर सो रही बेटी, दामाद और ससुर की हत्या कर दी गई। तीन लोगों की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने वहां मौजूद झोपड़ियों में आग लगा दी। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर की घटना हुई है। जिसमें एक बेटी, दामाद और ससुर की हत्या कर दी गई है। चार लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घटना के पीछे वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

पीड़ित पक्ष के लोगों ने विपक्षी लोगों की झोपड़ियों में आग लगा दी, जिस पर काबू पा लिया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब आसपास के लोग जागे तो उन्हें ट्रिपल मर्डर की जानकारी हुई। इसके बाद इलाके में आगजनी हुई। गुस्साए लोगों ने आसपास के 6 घरों में आग लगा दी।

ये भी पढ़ें..Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार,…

स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार रात होरी लाल अपने दामाद और बेटी के साथ झोपड़ी के बाहरी हिस्से में सो रहे थे। परिजनों का कहना है कि कुछ लोगों ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद आसपास के लोगों के घर बंद हैं। ऐसे में घटना को लेकर उन पर संदेह जताया जा रहा है। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बंद घरों में आग लगा दी। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें