Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशKaushambi: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, कई...

Kaushambi: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, कई बच्चे घायल, 2 की हालत नाजुक

kaushambi-road-accident

kaushambi road accident: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे करीब 10 छात्र घायल हो गए। इनमें से एक दो की हालत गंभीर बनी हुई है। यह शनिवार शाम तब हुआ जब बस कानपुर से प्रयागराज जा रही थी, तभी उसने स्कूल वैन को टक्कर मार दी। फिलहाल सभी बच्चों की अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग-2 जीटी रोड पर सकाढ़ा मोड़ पर स्कूल वैन स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। इस दौरान कानपुर से प्रयागराज जा रही एक तेज रफ्तार बस ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल छात्रों को मूरतगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आठ को छुट्टी दे दी गई।

ये भी पढ़ें..kolkata rains: भारी बारिश से पश्चिम बंगाल बेहाल, कोलकाता में दरिया बनीं सड़के

थाना प्रभारी ने बताया कि दो बच्चों मोहम्मद गौस और अब्दुल को गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है। सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया, जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया। उन्होंने कहा कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और उसके अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें