श्रीराम के ननिहाल में कौशल्या महोत्सव का शुभारंभ, आज लोक गायिका के सुरों से सजेगी शाम

29

chhattisgarh-chandrakhuri-kaushalya-festival

रायपुर: कौशल्या महोत्सव का दूसरा दिन चंद्रखुरी में आज दूसरे दिन रविवार को लोकगीत गायिका मैथिली ठाकुर के भक्ति में गीत संगीत भजन की प्रस्तुति होगी। इससे पहले शनिवार को बारिश के बीच संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने अक्षय तृतीया (अक्ती) के पावन अवसर पर भगवान श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी में ’माता कौशल्या महोत्सव’ का शुभारंभ किया।

मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आना टला गया।छत्तीसगढ़ में स्थित माता कौशल्या मंदिर पूरे देश में एक मात्र प्राचीन मंदिर है। छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय कौशल्या महोत्सव का आगाज बारिश के बीच संस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत और प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शनिवार के देर रात शुभारंभ किया। संस्कृतिक मंत्री और विधायक मानस मंडली के साथ रामायण पाठ किया।

यह भी पढ़ें-सड़क हादसों की आशंका होगी खत्म, श्यामतराई हाईवे पर बाईपास रोड का निर्माण शुरू

कैलाश खेर समेत कई विख्यात गायक देंगे प्रस्तुति –

महोत्सव में छत्तीसगढ़ सहित देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।महोत्सव की गरिमा को बढ़ाने के लिए देश की मशहूर युवा क्लासिकल सिंगर मैथिली ठाकुर और देश के प्रख्यात गायक पद्म कैलाश खेर भी प्रभू श्री राम के ननिहाल चंदखुरी में अपनी प्रस्तुति देंगे।

मुंबई की मशहूर गायिका कविता पौडवाल के भक्तिमय भजनों की भी प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही वाराणसी से आए व्योमेश शुक्ल द्वारा श्री राम की शक्ति पूजा की प्रस्तुति महोत्सव के मंच से की जाएगी। कैलाश खेर महोत्सव के आखिरी दिन 24 अप्रैल को दर्शकों के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे। महोत्सव में मुंबई से आई रमिंदर खुराना के भक्तिमय शास्त्रीय नृत्य-वाटिका की प्रस्तुति का भी आनंद ले सकेंगे। छत्तीसगढ भिलाई के रहने वाले प्रभंजय चतुर्वेदी भी अपने भक्तिमय गीत-संगीत व भजनों को महोत्सव के दूसरे दिन दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेंगे।

स्टाॅलों पर दिखेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक –

माता कौशल्या महोत्सव के मौके पर भी महिला स्व-सहायता द्वारा उत्पादित वस्तुओं को विक्रय के लिए नौ स्टॉल तैयार किए हैं, जहां छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की मानस मंडलियों की महिलाओं को माता कौशल्या अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।

यह घोषणा चंदखुरी में माता कौशल्या महोत्सव के पहले दिन शुभारंभ पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने की। मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार संस्कृति कला और साहित्य को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)