कैटरीना-विक्की की शादी को एक साल पूरे, एनिवर्सरी पर कपल ने शेयर की अनसीन तस्वीरें

0
55

मुंबईः बॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी कपल में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की आज पहली सालगिरह है। इस खास मौके पर कपल ने कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एक दूसरे को बधाई दी हैं। कैटरीना कैफ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी और विक्की की दो तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने विक्की कौशल का एक डांस करते हुए वीडियो भी साझा किया है।

इसके साथ ही कैटरीना ने कैप्शन में लिखा-माई रे ऑफ लाइट हैप्पी वन ईयर। वहीं विक्की कौशल ने भी कुछ अनदेखी तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा-समय उड़ता है, लेकिन माइ लव ये आपके साथ सबसे जादुई तरीके से उड़ता है। शादी के एक साल पूरे होने की शुभकामनाएं। मैं आपसे उतना प्यार करता हूं, जितना आप कभी सोच भी नहीं सकतीं।

ये भी पढ़ें..अगले साल रिलीज होगी रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज…

उल्लेखनीय है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में धूमधाम से शादी रचाई थी, जिसमें दोनों के परिवार के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे भी शामिल हुए थे। दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी दिखाई देने वाली हैं। वहीं विक्की कौशल ‘सैम बहादुर’, ‘गोविंदा नाम मेरा’ और ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में नजर आने वाले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)