Katrina Kaif: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ की चर्चित फिल्म मेरी क्रिसमस आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पिछले काफी समय से फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे हालांकि अब ये इंतजार पूरा हो चुका है। फिल्म में कैटरीना कैफ के अलावा विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए हैं, ये पहली बार होगा जब दोनों एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। ऐसे में दोनों की जोड़ी को देखने के बाद लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। हालांकि फिल्म मेरी क्रिसमस की रिलीज के साथ ही मेकर्स को एक तगड़ा झटका लगा है।
लीक हुई Katrina Kaif की फिल्म
कैटरीना कैफ और विजय की फिल्म मेरी क्रिसमस रिलीज होते ही लीक हो गई हैं। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, ‘मेरी क्रिसमस’ मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123 मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। यहां पर लोग फिल्म को HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। फिल्म के लीक होने से लोग सिनेमाघरों के बजाए घर बैठे मुफ्त में फिल्म देख रहे हैं। ऐसे में जाहिर है कि मेकर्स को तगड़ा झटका लगेगा और इसकी कमाई भी प्रभावित होगी।
ये फिल्में भी हो चुकी लीक
आपको बता दें कि ये पहली बार बार नहीं है जब कोई फिल्म पायरेसी की शिकार हुई हो। इससे पहले डंकी, टाइगर 3 और सैम बहादुर जैसी कई बड़ी छोटी फिल्में लीक हो चुकी है। बता दें कि कई बार सरकार इसको लेकर बड़े कदम उठा चुकी है लेकिन इसके बावजूद ये वेबसाइट कोई ना कोई तरीका निकाल ही लेती है।
ये भी पढ़ें: मैरी क्रिसमस की स्क्रीनिंग पर Vicky Kaushal ने Katrina Kaif को किया किस, वायरल हुआ वीडियो
अगर हम बात करें फिल्म मेरी क्रिसमस की तो इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जो इससे पहले अंधाधुन और बदलापुर जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का कैमियो रोल भी है। अगर हम बात करें मेरी क्रिसमस की तो ये एक रहस्यमई रात की कहानी है। इसमें विजय और कैटरीना के किरदार क्रिसमस की शाम को मिलते हैं और उनके बीच कुछ ऐसा होता है कि ये उनके लिए काली रात बन जाती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)