Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़रिलीज के चौथे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई Katrina Kaif...

रिलीज के चौथे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई Katrina Kaif की ‘Merry Christmas’

Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ स्टार एक्टर विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को कैटरीना कैफ की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म माना जा रहा है। हालांकि, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कारोबार नहीं कर पा रही है, अब इसी बीच फिल्म का चौथे दिन का आंकड़ा सामने आ चुका है।

Merry Christmas ने कमाए इतने करोड़

इस वक्त की आ रही ताजा खबरों के अनुसार, कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति द्वारा अभिनीत फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ ने चौथे दिन यानी सोमवार को महज 1.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके बाद फिल्म का कुल कारोबार 13 करोड़ रूपए हो गया है। ‘हनुमान’ और ‘गुंटूर करम’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ‘मेरी क्रिसमस’ को कड़ी टक्कर दी है। यही कारण है कि कैटरीना कैफ की फिल्म की रफ्तार कमाई के मामले में कम हो गई है।

Ram Mandir Prana Pratishtha: अयोध्या में जलाई गई 108 फीट की अगरबत्ती, 45 दिन तक महकेगी रामनगरी

कैटरीना कैफ और विजय का नहीं चला जादू

फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में कैटरीना कैफ के काम की काफी चर्चा हो रही है। इस बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी गति से आगे बढ़ रही है। फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ बड़े पर्दे पर खास कमाल करती नजर नहीं आ रही है। अगर हम बात करें फिल्म मेरी क्रिसमस की तो इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। जिसके जरिए पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं। इसके अलावा फिल्म में संजय कपूर, टीनू आनंद, विनय पाठक, अश्विनी कालसेकर और प्रतिमा काजमी भी लीड रोल में नजर आए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें