Friday, April 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरKathua: डोगरों के आगे यूटी सरकार झुकी, युवाओं को किया गया रिहा

Kathua: डोगरों के आगे यूटी सरकार झुकी, युवाओं को किया गया रिहा

Kathua-jail

कठुआः जेल के ताले टूट गए, हमारे साथी छूट गए। इस नारे से कठुआ (Kathua) जेल का परिसर शनिवार देर रात गूंज उठा। मौका था सरोवर टोल प्लाजा आंदोलन में हिरासत में लिए गए युवा राजपूत सभा के सदस्यों की जेल से रिहाई का। आख़िरकार यूटी सरकार को जम्मू संभाग के डोगरों के आगे झुकना पड़ा और देर रात युवा राजपूत सभा के सभी सदस्यों को कठुआ जेल से रिहा कर दिया गया।

सरोवर टोल प्लाजा आंदोलन में गिरफ्तार युवा नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर जम्मू बंद का आह्वान किया गया था। बंद का असर कठुआ में भी देखा गया, जहां विभिन्न संगठनों ने युवा नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर रोजाना प्रदर्शन किया। इसके चलते प्रशासन और सरकार पर दबाव को देखते हुए शनिवार रात पुलिस ने हिरासत में लिए गए 20 से ज्यादा युवा नेताओं को रिहा कर दिया।

ये भी पढ़ें..अखिलेश यादव ने बोला हमला, कहा-स्मार्ट सिटी के नाम पर भाजपा सरकार ने जनता को दिया धोखा

युवक की रिहाई के बाद कठुआ (Kathua) के मुख्य शहीदी चौक पर खुशी की लहर दौड़ गई। शहीदी चौक पर अनशन पर बैठे तीन युवकों को शांति गिरिजी महाराज समेत शहर के लोगों ने अनशन समाप्त कराया। शांति गिरी जी महाराज ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने रिहाई की मांग पूरी कर दी है, लेकिन टोल को लेकर लड़ाई जारी रहेगी।

28 अगस्त कार्यालय घेराव का किया ऐलान

वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता अमित कपूर ने कहा कि यह डोगरों की जीत है. उन्होंने सभी जम्मूवासियों से कल यानी 28 अगस्त को चीफ इंजीनियर के दफ्तर के बाहर इकट्ठा होकर स्मार्ट मीटर हटाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कल यानी 28 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे भगवती नगर स्थित मुख्य अभियंता के कार्यालय के बाहर। बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से घेराबंदी करेंगे।

उन्होंने जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पुलिस बल तैनात करने पर एलजी प्रशासन की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों को भारी भरकम बिजली बिल थमाया जा रहा है। कपूर ने कहा कि अगर स्मार्ट मीटर सही हैं तो लोगों को ज्यादा बिल क्यों आ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें