Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाNepal: काठमांडू के मेयर पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप

Nepal: काठमांडू के मेयर पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप

नेपाल: अपने बयानों और फैसलों से विवादों में घिरे रहने वाले काठमांडू के मेयर (Kathmandu Mayor) पर एक  महिला कर्मचारी सश्मिता घिमिरे ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बता दें, सश्मिता घिमिरे ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि, पिछले कुछ दिनों से वो बिना किसी जिम्मेवारी के दफ्तर में दिनभर बैठी रहती हैं। बिना किसी कारण के मेयर बालेन शाह के आदेश पर उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है।

फेसबुक पोस्ट किया शेयर 

साथ ही महानगरपालिका में वरिष्ठ विधि अधिकारी के पद पर कार्यरत घिमिरे ने फेसबुक पोस्ट पर  कि, एक राष्ट्रसेवक का ये अधिकार है कि, वो जनता की सेवा के लिए अपने दायित्वों का निर्वाह करे। लेकिन मेयर की वजह से मुझे दिनभर या तो दफ्तर में बिना किसी काम के बैठना पडता है या फिर कहीं ऐसे जगह भेज कर दिनभर बाहर में खडा रहने के लिए कह दिया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से वो मानसिक तनाव से गुजर रही हैं।

ये भी पढ़ें: Haldwani violence: हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक ने किए चौंकाने वाले खुलासे

घिमिरे ने कहा कि, उन्होंने इस संबंध में काठमांडू की डिप्टी मेयर सुनीता डंगोल से भी इसकी शिकायत करते हुए मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन वहां से भी कोई सहयोग नहीं मिला। उन्होंने अपने तबादले के लिए प्रमुख प्रशासकीय अधिकारी के पास अर्जी दी थी लेकिन अभी तक उस पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। घिमिरे ने जल्द ही इसका हल निकाले जाने की अपील करते हुए कहा है कि, ऐसा नहीं हुआ तो वह कोर्ट का रुख करेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें