Home देश Palamu: उपायुक्त से पैदल मिलने पहुंचीं कस्तूरबा की छात्राएं, बताईं समस्याएं

Palamu: उपायुक्त से पैदल मिलने पहुंचीं कस्तूरबा की छात्राएं, बताईं समस्याएं

kasturba-students-protest

पलामू: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय उन लड़कियों को शिक्षा प्रदान करता है जो गरीब परिवारों से आती हैं। आवास के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था भी विद्यालय परिसर में ही की गई है। शिक्षा विभाग तमाम संसाधनों की बड़ी-बड़ी बातें करता है, लेकिन बुधवार को कस्तूरबा चैनपुर (Kasturba Chainpur) की छात्राओं ने इन सभी दावों की पोल खोल दी।

प्रदर्शन कर रही छात्रा चंचला कुमारी, रुखसाना परवीन, जामिना खातून, राधिका कुमारी, साजिया परवीन, नूरजहां खातून, मुस्कान कुमारी, एकता कुमारी, विद्या कुमारी सहित अन्य ने आरोप लगाया कि विद्यालय कस्तूरबा चैनपुर (Kasturba Chainpur) में न तो संसाधन बेहतर हैं और न ही पढ़ाई बेहतर है। रात 11 बजे खाना दिया गया। कई-कई दिनों तक पानी नहीं मिलता। विद्यालय की दर्जनों छात्राएं अव्यवस्था के खिलाफ विद्यालय से निकलकर सड़क पर उतर आईं और तीन किलोमीटर तक प्रदर्शन करते हुए छहमुहान स्थित उपायुक्त शशि रंजन के आवासीय परिसर पहुंचीं।

यह भी पढ़ें-कुड़मी समाज के आंदोलन से रेल सेवा प्रभावित, ट्रेनों के इंतजार में बैठे रहे यात्री

उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया और कहा कि वे सभी स्कूल जाएं, मामले की जांच की जायेगी। हर हाल में व्यवस्था में सुधार होगा। इधर, उपायुक्त के निर्देश पर सदर एसडीओ राजेश साह के नेतृत्व में तीन-चार अधिकारियों ने मामले की जांच की। उनकी जांच में पानी की समस्या सामने आई। लो वोल्टेज के कारण मोटर नहीं चला। इसके लिए बिजली विभाग से बात कर निर्देश दिये गये हैं। वार्डेन को विद्यालय में रहने का निर्देश दिया गया। वहीं, छात्राओं की सभी मांगों पर वार्डन को तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version