‘कसौटी जिंदगी की’ फेम सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन, जिम के दौरान पड़ा हार्टअटैक

0
98

मुंबईः ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया है। वह 46 साल के थे। बताया जा रहा है कि वह जिम करते समय अचानक बेहोश होकर गिर गये थे। इसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गये। जहां डाॅक्टरों की टीम ने लगभग 45 मिनट उनका उपचार किया लेकिन वह उन्हें बचा नहीं सके। आखिरकार इलाज के दौरान एक्टर ने दम तोड़ दिया। डाॅक्टरों के मुताबिक एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था।

टीवी एक्टर जय भानुशाली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सिद्धांत की मौत की खबर दी। एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन की खबर से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। एक्टर के निधन की खबर के बाद हर कोई उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करा है। टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने बतौर माॅडल अपने करियर की शुरूआत की थी।

ये भी पढ़ें..अजय देवगन ने बढ़ाया टीम इंडिया का मनोबल, कहाः जीतना या…

अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने सीरियल कुसुम से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें कसौटी जिंदगी की, कृष्णा अर्जुन, क्या दिल में है और क्यों रिश्तों में कट्टी बत्ती जैसे शो में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देखा गया। उल्लेखनीय है कि सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने पहला विवाह इरा के साथ किया था। लेकिन 2015 में दोनों अलग हो गये। इसके बाद 2017 में एलेसिया के साथ शादी की। उनकी उनकी एक बेटी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…