Karwa Chauth 2023: देशभर में करवा चौथ का त्योहार बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार कर पूरे दिन पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और रात 8.30 बजे चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति के दर्शन किये। इसके बाद उन्होंने सजना के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ा। बुधवार को सुहाग का प्रतीक पर्व करवा चौथ देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। त्योहार को लेकर सुहागिन उत्साहित रही।
सुहागिनों के सोलह श्रृंगार के आगे शरमाया चांद
सुहागिनों ने दुल्हन की तरह सोलह शृंगार किया। हाथों में सजना के नाम की मेहंदी लगाई और पैरों में महावर लगाया। चांदी की नई पायल और बिछिया पहनें। सुबह स्नान करने के बाद महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा। दोपहर में विधि-विधान के साथ करवा चौथ व्रत की कथा कही गई और फिर शाम को करवा की पूजा की गई।
ये भी पढ़ें..Karwa Chauth: बाॅलीवुड अभिनेत्रियों ने भी की करवा चौथ की पूजा, कियारा ने लगाई स्पेशल मेहंदी
इस दौरान कई स्थानों पर सामूहिक करवा चौथ की पूजा की गई। इसके अलावा कुंआरी कन्याओं ने अच्छे वर के लिए व्रत रखा। करवा चौथ पर महिलाओं ने घर पर अपने पति की पसंद के विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। घरों में चहल-पहल रही। वहीं महिलाएं चंद्रमा के निकलने का बेसब्री से इंतजार करती रहीं।
चांद निकलने पर सुहागिनों छलनी में जलता हुआ दीपक रखकर चंद्रमा के साथ अपने पति को देखा। साथ ही चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति की लंबी उम्र की कामना की। इसके बाद सुहागिनों ने पति के हाथों पानी पीकर अपना व्रत तोड़ा। इस दौरान सुहागिनों के सोलह श्रृंगार के आगे चांद भी शरमा गया।
पति ने दिए सरप्राइज गिफ्ट
पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने वाली अपनी पत्नी को पति भी सरप्राइज गिफ्ट देने से नहीं चूके। अपने पति से अचानक उपहार मिला तो दिन भर की भूख-प्यास भूल गई और चेहरा खिल उठा।
अच्छे और आकर्षक उपहार पाने के साथ-साथ सुहागिनों ने अपने पतियों के साथ मंदिर जाकर विशेष पूजा-अर्चना भी की। इतना ही नहीं, कुछ परिवारों ने अपने पतियों के साथ रेस्तरां आदि में जाकर त्योहार मनाया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)