Kartik Purnima 2024 , बलिया: शुक्रवार को पूर्णिमा के अवसर पर बलिया में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इससे पहले भृगु बाबा की नगरी में कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गुरुवार को शिवरामपुर घाट पर मां गंगा के तट पर भव्य और दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिवरामपुर घाट पर ‘कार्तिक पूर्णिमा की बधाई’ और ‘देव दीपावली’ के आकार में दीप सजाए गए। काशी से आए विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन किया।
Kartik Purnima 2024: श्रद्धालुओं ने किया गंगा पूजन
आरएसएस गोरक्ष प्रांत प्रचारक रमेश, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन संत कुमार मिठाई लाल गुप्ता समेत अन्य गणमान्य लोगों ने गंगा पूजन किया। इसके साथ ही आए श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन भी किया। काशी के विद्वानों द्वारा विधिवत भक्ति गीतों के साथ मां गंगा की दिव्य महाआरती की गई। मां गंगा की दिव्य आरती देख श्रद्धालु भक्तिमय हो गए।
ये भी पढ़ेंः- Kartik Purnima 2024 : कब है कार्तिक पूर्णिमा 15 या 16, जानें सही तिथि और स्नान-दान का मुहूर्त
पांच लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
एडीएम त्रिभुवन ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई है। इससे पहले गुरुवार की रात आयोजित भव्य कार्यक्रम में युवा शास्त्रीय गायक प्रणव ‘कान्हा’ ने बलिया के थीम सॉन्ग से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वाति मिश्रा ने देवी पचरा ‘निमिया के डाल मैया’ जैसे गीतों की प्रस्तुति दी। इसके बाद उन्होंने कभी राम बनके कभी श्याम बनके, तेरी मंद मंद मुस्कानिया पार, राम-राम रटते-रटते समेत कई भक्ति गीत गाए।
सभी भक्त स्वाति के मशहूर भजन ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसे गाकर स्वाति ने पूरे माहौल को राममय कर दिया। इसके बाद मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने ‘जो राम को लाए हैं’ और बजरंगबली जैसे गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।