Kartik Aaryan New House: मुंबईः बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी पर्सनल लाइफ के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में नया घर खरीदा है और इसे लेकर चर्चाएं गर्म हैं। कार्तिक काफी समय से एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के घर में किराए पर रह रहे थे। तीन साल पहले जनवरी माह में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने शाहिद का मकान किराए पर लिया था। इस घर के लिए वह 7.5 लाख रुपये मासिक किराया दे रहे थे।
अब यह बात सामने आई है कि कार्तिक ने नया घर (Kartik Aaryan New House) खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने जुहू स्थित प्रेसीडेंसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी की सिद्धिविनायक बिल्डिंग में 1916 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा है। इस अपार्टमेंट की कीमत 17.50 करोड़ रुपये है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने जो नया अपार्टमेंट खरीदा है, उसकी 8वीं मंजिल पर उनकी मां माला रहती हैं। कार्तिक इस नए घर में कब शिफ्ट होंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, कहा जा रहा है कि कार्तिक ने यह नया घर इसलिए खरीदा है ताकि वह अपनी मां के करीब रह सकें।
ये भी पढ़ें..Rakhi Sawant फिर ढूंढ रहीं दूल्हा, पति पाने के लिए एक्ट्रेस…
एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ’सत्यप्रेम की कथा’ (SatyaPrem Ki Katha) रिलीज हुई थी। इसके बाद अब वह “चंदू चैंपियन“ (Chandu Champion) में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान (Kabir Khan) करेंगे। साथ ही फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म अगले साल 14 जून को रिलीज होगी। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिल्म ‘आशिकी 3’ में भी मुख्य भूमिका में दिखायी देंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)