spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डइंतजार खत्म ! दिवाली के मौके पर धमाल मचाएगी कार्तिक आर्यन की...

इंतजार खत्म ! दिवाली के मौके पर धमाल मचाएगी कार्तिक आर्यन की Bhool Bhulaiyaa-3

Bhool Bhulaiyaa-3: कार्तिक आर्यन की आने वाली ‘भूल भूलैया-3’ (Bhool Bhulaiyaa-3) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। फिल्म को लेकर पिछले कई महीनों से तरह-तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं। लेकिन अब यह कंफर्म हो गया है कि ‘भूल भुलैया-3’ दिवाली के मौके पर फैंस के बीच धमाल मचाने वाली है। वहीं इस फिल्म की टक्कर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ से होगी।

भूल भूलैया-3′ को लेकर फैंस एक्साइटेड

‘भूल भूलैया-3’ (Bhool Bhulaiyaa-3) के तीसरे पार्ट में मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी है। इसके अलावा वह ‘भूल भुलैया’ के पहले पार्ट में विद्या बालन नजर आईं थीं। फैंस काफी खुश हैं क्योंकि ये एक बार फिर तीसरे पार्ट में देखने को मिलेगा। ‘भूल भुलैया-3’ की टीम ने फिल्म का ऑफिशियल फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया है। इसमें एक दरवाजा नजर आ रहा है और उसके बाहर कसकर बंधी रस्सी और एक बड़ा सा ताला नजर आ रहा है। उस दरवाजे पर 3 नंबर लिखा हुआ देखा जा सकता है। ऐसे में ‘भूल भूलैया 3’ का ऐलान हो गया है। कैप्शन में दिवाली लिखा नजर आ रहा है। ऐसे में ‘भूल भुलैया-3’ इस साल दिवाली में रिलीज होने जा रही है।

ये भी पढ़ें: रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार फिल्म ‘सिकंदर’ , सलमान खान का फर्स्ट लुक आया सामने

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भूलैया 3’ की टक्कर  

जहां एक तरफ दिवाली के मौके पर भूल भूलैया 3′ (Bhool Bhulaiyaa-3) सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है, वहीं रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) भी फैंस के बीच धमाल मचाने को तैयार है। कहा जा रहा है कि, दोनों फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है, अब देखना ये दिलचस्प होगा कि फैंस दोनों में से कौन सी फिल्म को पसंद करते है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें