Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकर्नाटक हादसे पर राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया दुख, आर्थिक मदद...

कर्नाटक हादसे पर राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया दुख, आर्थिक मदद का किया ऐलान

Karnataka Road Accident : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में यालापुरा हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएम राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

Karnataka Road Accident : राष्ट्रपति-पीएम ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यालय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में सड़क हादसे में लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से मैं दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”

पीएम कार्यालय ने पीएम मोदी के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की मदद कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।

अमित शाह ने भी जताया दुख

पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, उत्तर कन्नड़ के यालपुरा में हुए सड़क हादसे से मुझे गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई अनमोल जिंदगियां खत्म हो गईं। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Karnataka Road Accident : कर्नाटक सड़क हादसे में 10 की मौत

बता दें कि कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में फलों और सब्जियों से भरा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम. नारायण ने बताया कि सब्ज़ियाँ बेचने जा रहे लोगों को लेकर ट्रक सावनूर से कुमता बाज़ार जा रहा था। सुबह करीब साढ़े पाँच बजे, ट्रक चालक ने दूसरे वाहन को रास्ता देने की कोशिश में ट्रक को बाईं ओर मोड़ दिया और वह करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें