Featured क्राइम

भाई ने बहन के साथ मां को भी उतारा मौत के घाट, मुस्लिम लड़के संग प्रेम प्रसंग से था नाराज

मैसूरः कर्नाटक के मैसूर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मारुरु गांव में मुस्लिम लड़के के साथ प्रेम संबंध के चलते एक भाई ने अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार (Murder) दिया। वहीं, विरोध करने पर मां की भी हत्या कर दी। मृतकों की पहचान हिरिकायतनहल्ली निवासी 19 वर्षीय धनुश्री और उसकी मां 40 वर्षीय अनीता के रूप में की गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, नितिन इस बात से काफी परेशान था कि उसकी बहन धनुश्री का प्रेम संबंध एक मुस्लिम लड़के है। इस बात को लेकर दोनों में कई बार झगड़ा हुआ। लेकिन हर बार उसके माता-पिता हस्तक्षेप कर दोनों को शांत करा देते थे। माता-पिता भी नहीं चाहते थे कि धनुश्री उस मुस्लिम लड़के से कोई रिश्ता रखे, वे पीड़िता को अपनी इज्जत का हवाला देकर समझाते थे।

विरोध करने पर की मां हत्या

मंगलवार शाम को आरोपी नितिन धनुश्री और मां अनीता को पास के गांव में एक रिश्तेदार के घर जाने के बहाने अपनी बाइक पर ले गया था। उसने मारूर झील पर बाइक रोकी और अपनी बहन को झील में धक्का दे दिया। जब मां ने विरोध किया और धनुश्री को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने मां को भी झील में धक्का दे दिया, लेकिन कुछ देर बाद उसने अपनी मां को बचाने की कोशिश की। पर सफल नहीं हो सका। वहीं नितिन भीगा हुआ और लगातार रोता हुआ घर लौटा तो पिता सतीश ने उससे पूछताछ की। जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। ये भी पढ़ें..Sextortion: एक वीडियो काॅल बर्बाद कर सकता है आपका जीवन

सात महीने से बहने नहीं कर रहा था बात

पिता सतीश ने बताया कि नितिन सात माह से अपनी बहन से बात नहीं कर रहा था। मैंने दोनों को समझाया था कि किसी आपस में लड़ना बंद करो। मैंने उससे कहा कि माता-पिता होने के नाते हम इस मुद्दे को सुलझा लेंगे और उसे चेतावनी दी कि अगर वह अपनी बहन से झगड़ा करेगा तो वह घर न आए। वह बाहर ही रहता था। वारदात वाले दिन वह रात 9 बजे घर आया और कहा कि एक अंकल की तबीयत ठीक नहीं है और उसे तुरंत उनसे मिलने जाना है। वह बाइक ले गया। जब वह घर आया तो उसने अपनी पत्नी और बेटी के बारे में पूछा। नितिन मुझे झील पर ले गया और बताया कि वह वहीं है और फिर चला गया। मैं अपने रिश्तेदारों के पास पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने आगे कहा कि उनकी बेटी ने उनसे वादा किया था कि वह ऐसा कुछ भी नहीं करेगी जिससे परिवार की बदनामी हो। फिलहाल पुलिस ने बुधवार को दोनों शवों को झील से बरामद कर लिया है। जबकि हुंसूर ग्रामीण पुलिस मामले की जांच कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)