Karnataka: जैन संत की हत्या के विरोध में जैन समाज ने निकाली आक्रोश रैली

8

 jain-saint murder

फिरोजाबादः भारतीय जैन मंच हिंद ग्रुप के तत्वाधान में मुनि श्री अमित सागर महाराज, आर्यका दिव्य मति माता के सानिध्य में रविवार को जैन समाज द्वारा कर्नाटक के जिला बेलगामी के गांव हिल कोडी में आचार्य 108 काम कुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या (jain saint) के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गई। यह आक्रोश रैली अटावाला जैन मंदिर से प्रारंभ होकर मोहल्ला गंज सिनेमा चौराहा, गांधी पार्क चौराहा होते हुए छदामी लाल जैन मंदिर पर सभा के रूप में परिवर्तित हुई।

रैली में हजारों की संख्या में युवाओं के साथ जैन समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली में पुरुष, महिलाएं, बच्चों एवं वृद्धजनों ने ‘हत्यारों को तोड़, दो या फिर कुर्सी छोड़ दो’ जैन मुनि के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो, मुनियों के सम्मान में पूरा जैन समाज मैदान में…जैसे यह नारे लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की।

ये भी पढ़ें..Assam: राज्य मंत्रिमंडल में नहीं होगा कोई फेरबदल, बोले CM हिमंता बिस्वा

अहिंसा के मार्ग पर चलकर सरकार को हिलाने का दम रखते हैं

इस दौरान जैन संत (jain saint) अमित सागर महाराज ने कहा कि समाज को जागृत रहकर अपने धर्म के लिए आगे आना चाहिए। समाज जागृत रहेगा तो सरकार भी जागृत बनी रहेगी। 105 दिव्य मती माता ने कहा कि सरकारें इस बात का ध्यान रखें कि जैन समाज आर्थिक रूप से कमजोर नहीं है। हम भगवान महावीर के अहिंसा के पुजारी हैं। अहिंसा के मार्ग पर चलकर सरकार को हिलाने का दम रखते हैं। सरकार जैन संतों को सुरक्षा प्रदान करे। भाजपा सदर विधायक मनीष असीजा ने समाज को आश्वासन देते हुए समाज की सारी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का वादा किया।

रैली के समापन पर भारतीय जैन मंच एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा एसडीएम एवं सीओ सिटी को नगर विधायक मनीष असीजा के निर्देशन में समाज के द्वारा प्रस्तावित ज्ञापन संबोधित प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, कर्नाटक सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)