बेंगलुरुः कर्नाटक हाईकोर्ट की एकल पीठ ने कॉलेजों में हिजाब पहनने के संबंध में राहत की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए बुधवार को मामले को एक बड़ी बेंच के पास भेज दिया। इस मामले की सुनवाई अब बड़ी बेंच करेगी। वहीं न्यायमूर्ति कृष्ण एस. दीक्षित ने कहा, यह मुख्य न्यायाधीश द्वारा जांच के लिए एक उपयुक्त मामला है। मुख्य न्यायाधीश की पीठ को मामले की सुनवाई के लिए एक विस्तारित पीठ बनाने का अधिकार है।
ये भी पढ़ें..सपा नेता ने महिला की पीठ पर चिपकाया स्टीकर, Video शेयर कर अनुराग ठाकुर बोले- ‘लाल टोपी के काले कारनामे’
न्यायमूर्ति दीक्षित ने आगे कहा, इस मामले में तत्काल सुनवाई की जरूरत है। मुख्य न्यायाधीश की पीठ को शिकायतें और दस्तावेज जमा करें। उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म और हिजाब पहनने के संबंध में अंतरिम आदेश पर फैसला भी मुख्य न्यायाधीश द्वारा लिया जाएगा। हिजाब पर बढ़ते विवाद के मद्देनजर कर्नाटक हाई कोर्ट ने लोगों से अपील की है कि वह राज्य में शांति बनाए रखें और संविधान में विश्वास करें।
बता दें कि हिजाब विवाद को लेकर मंगलवार को कई जगह उग्र प्रदर्शन और कहीं-कहीं हिसा की घटना भी सामने आई थी। शिवमोगा के सरकारी डिग्री कॉलेज में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। हिजाब विवाद को लेकर प्रदर्शन कर्नाटक में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल रहा है।
कर्नाटक में स्थित तनावपूर्ण
गौरतलब है कि देश में कर्नाटक से शुरु हुए हिजाब विवाद बढ़ता ही ही जा रहा है। हिजाब विवाद के कारण हुई हिंसा की घटनाओं में कर्नाटक में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। हिजाब विवाद के बाद कर्नाटक में कई जगह दो गुटों में पत्थरबाजी हुई है। एक कॉलेज में एक मुस्लिम लड़की कॉलेज में अपना असाइंमें जमा करने जा रही थी इसी दौरान कुछ लड़कों ने केसरिया रंग का मफलर पहन कर उस लड़की को हिजाब पहन कर कॉलेज में दाखिल होने से रोका तो लड़की ने अल्लाहुअकबर का नारा लगाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पर काफी हंगामा हुआ है।
फिलहाल पुलिस अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उधर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कर्नाटक में तीन दिन के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं। इसके राज्य सरकार ने बेंगलुरु शहर में किसी भी स्कूल के 200 मीटर के दायरे में कोई मुजाहिरा नहीं करने को कहा है। प्रशासन ने प्रदर्शनों पर रोक के लिए धारा 144 लगा दी है। यह फैसला अगले सप्ताह तक लागू रहेगा। अब इस मामले की बड़ी बेंज सुनवाई करेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)