Home देश हाईकोर्ट ने गैंगरेप के आरोपी 8 CISF जवानों की बर्खास्तगी को रखा...

हाईकोर्ट ने गैंगरेप के आरोपी 8 CISF जवानों की बर्खास्तगी को रखा बरकरार

बेंगलुरुः कर्नाटक हाईकोर्ट ने गैंगरेप और ब्लैकमेल मामले में CISF के 8 कांस्टेबलों को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश को बरकरार रखा है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी सीआईएसएफ कांस्टेबलों ने अपने सहयोगी की पत्नी के साथ गैंगरेप किया और फिर उसे ब्लैकमेल किया। मामला जब सामने आया तो आरोपियों को बर्खास्त कर दिया गया था। पीड़िता ने 2015 में शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें..नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के नाम पर छात्रों से लाखों की ठगी, डॉक्यूमेंट भी नहीं लौटाए

पीड़िता के अनुसार, एक आरोपी ने पहले उससे दोस्ती की फिर अन्य साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया और उसे ब्लैकमेल किया। CISF ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को सेवा से बर्खास्त कर दिया था। सीआईएसएफ अनुशासनात्मक प्राधिकरण ने कहा था, “संगठन में अनुशासन और नैतिकता सर्वोपरि है और आरोपी द्वारा किए गए अपराध को माफ नहीं किया जा सकता है। जो घटना हुई है, उसका नकारात्मक प्रभाव पीड़िता के पति पर पड़ेगा, जो ड्यूटी पर था।”

इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने सभी आठ आरोपियों को आपराधिक आरोपों से बरी कर दिया। आदेश के बाद उनकी बर्खास्तगी को लेकर हाईकोर्ट में अपील दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में सीआईएसएफ द्वारा बर्खास्तगी का आदेश उचित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version