श्रीनगरः जम्मू कश्मीर में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है और मंगलवार-बुधवार पूरी रात भी जोरदार बारिश हुई। वहीं लगातार बारिश से जम्मू कश्मीर में झेलम खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और इससे बाढ़ की आशंका बन गई। इसके अलावा कई बरसाती नाले और नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं लगातार बारिश के कारण आमजन की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं, जबकि स्कूल-कॉलजों को बंद कर दिया है गया है। नदियां ओवरफ्लो होने की आशंका से बाढ़ की चिंता सता रही है, जबकि भूस्खलन से हाईवे के अलावा अन्य प्रमुख मार्ग भी बंद हैं। हालांकि अच्छी खबर यह है कि मौसम विभाग ने बुधवार दोपहर से मौसम सामान्य होने की भविष्यवाणी की है।
ये भी पढ़ें..CM विजयन की बढ़ी मुश्किलें, सोने की तस्करी के मामले में स्वप्ना से पूछताछ करेगी ईडी
दरअसल लगातार हो रही बारिश के बाद जम्मू-कश्मीर में नदियों और नालों में वृद्धि के बाद अधिकारियों ने बुधवार को कश्मीर में बाढ़ की चेतावनी दी। मौसम विभाग ने दोपहर बाद से मौसम में सुधार की संभावना जताई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “आज दोपहर से मौसम में काफी सुधार होगा और जम्मू-कश्मीर में अगले 7 दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना नहीं है।”
अनंतनाग जिले के संगम में जल स्तर 18 फीट के स्तर को पार करने पर बाढ़ और सिंचाई विभाग ने झेलम नदी में बाढ़ की चेतावनी दी है। श्रीनगर शहर और घाटी के अन्य हिस्सों में निचले इलाकों में जलभराव का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बाढ़ और भूस्खलन से ऊंचाई वाले इलाकों को खतरा है। इस बीच बारिश के कारण श्रीनगर के कुछ इलाकों में जलभराव भी हुआ है। श्रीनगर मेयर ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। निगम का “स्टेटिक डीवाटरिंग स्टेशन पूरी तरह कार्यात्मक हैं और जलभराव वाले इलाकों में मोबाइल डीवाटरिंग पंप भी तैनात कर दिए गए हैं। उत्तरी श्रीनगर के तैलबल, खुशीपोरा इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है। जिसे देखते हुए जम्मू-कश्मीर झील संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण ने सहायता के लिए अपनी टीमों को तैनात किया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर मौसम की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 11, पहलगाम में 6.6 और गुलमर्ग में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख के द्रास कस्बे में न्यूनतम तापमान 5.6, लेह में 9.6 और कारगिल में 11.4 रहा। जम्मू में 18.7, कटरा में 17, बटोटे में 11, बनिहाल में 11.6 और भद्रवाह में 11.8 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)