Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKarnataka Elections: भाजपा ने धर्मेंद्र प्रधान को बनाया चुनाव प्रभारी, के. अन्नमलाई...

Karnataka Elections: भाजपा ने धर्मेंद्र प्रधान को बनाया चुनाव प्रभारी, के. अन्नमलाई को भी मिली अहम जिम्मेदारी

दिल्ली: बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अपना चुनाव प्रभारी तय किया है। वहीं, तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के. अन्नामलाई को चुनाव सह- प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके लिए बीजेपी ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी व तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष के. अन्नमलाई को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।

बता दें कि संभवत: कर्नाटक विधानसभा का चुनाव अप्रैल- मई में होना है। इसके लिए सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टी कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है। दोनों ही पार्टियों ने सार्वजनिक आउटरीच शुरू कर  दिया है। वहीं, इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा भी संबोधित की थी। अब 11 फरवरी को अमित शाह का कर्नाटक दौरा है। इस दिन वह प्रदेश के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। खबरों के मुताबिक, अमित  शाह यहां होने वाले सहकारी सम्मेलन में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- संस्कृति से लबरेज ‘मरू महोत्सव’ में लगा विदेशियों का जमावड़ा, मनमोहक प्रस्तुतियों से झूम…

गौरतलब है कि साल 2018 में प्रदेश के दक्षिण कन्नड़ में जिले के 8 सीटों में से सात पर बीजेपी ने कब्जा किया था। फिलहाल,  प्रदेशभर में बीजेपी संकल्प अभियान चला रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि अमित शाह सहकारी सम्मलेन के अतिरिक्त संकल्प अभियान में भी शामिल हो सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें