VHP: बजरंग दल की तुलना PFI से करने पर भड़की विहिप, जानें क्या कुछ कहा…

10

vph-bajrang-dal-pfi

गोरखपुरः कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी संकल्प पत्र किए गए वादे को लेकर देश में नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने अपने घोषण पत्र में बजरंग दल की तुलना PFI से करते हुए सत्ता में आने पर दोनों ही संगठनों पर बैन लगाने का वादा किया है। वहीं कांग्रेस के संकल्प पत्रा विरोध करते हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आरपी शुक्ला ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें प्रखर देशभक्त संगठन बजरंग दल की तुलना कुख्यात देशद्रोही, आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से की गई है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

दरअसल, मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल गोरखपुर महानगर इकाई ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में पीएफआई से बजरंग दल की तुलना करने और बैन लगाने की घोषणा के विरोध में दाऊदपुर स्थित मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया था। इस दौरान डॉ आरपी शुक्ला ने ये बातें कहीं। भगवान हनुमान की 11 बार चालीसा पाठ मंत्र के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी और प्रांत सुरक्षा प्रमुख गोपाल ने कहा कि बजरंग दल का एक-एक कार्यकर्ता देश के लिए समर्पित है। जबकि पीएफआई की गतिविधियों से पूरी दुनिया परिचित है। पीएफआई के लोग सर तन से जुदा गैंग के रूप में खड़े हुए और कांग्रेस की सरकारों ने उनका समर्थन किया है।

ये भी पढ़ें..‘द केरला स्टोरी’ देखने के बाद CM धामी बोले-वास्तविकता से परिचित कराती है फिल्म

उन्होंने कांग्रेस और पीएफआई के गठबंधन को स्वाभाविक बताते हुए कहा कि बजरंग दल अब कांग्रेस की आंखों की किरकिरी बना है। बजरंग दल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। बजरंग दल का एक-एक कार्यकर्ता इसको चुनौती के रूप में ले रहा है। इतना ही नहीं, कांग्रेस का छुपा हिन्दूद्रोही एजेंडा खुलकर सामने आ गया है। कार्यक्रम में प्रांत विधि प्रमुख अभय प्रताप शाही, प्रांत दुर्गा वाहिनी संयोजिका रानी साहनी, गोपाल निषाद, प्रान्त प्रसार प्रमुख मनोज गौड़, प्रचार प्रमुख राहुल गुप्ता, पूर्व महानगर संयोजक देवी लाल गुप्ता, मुकेश दुआ, बाबूलाल, विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)